Tuesday, April 14, 2009

एम बी ये डिग्री

घस्ते घोंटते लोगों की डिग्री
छे डिजिट वाले पैकेज की डिग्री
ख्वाबों को हासिल करने की डिग्री
ख्वाहिश के सागर में साहिल सी डिग्री

मंदी की उल्फत में राहत ये डिग्री
ज़हिनीयत की दलालत ये डिग्री
हर फ़ाज़िल की चाहत ये डिग्री

फलक को छूने और पाने की डिग्री
हर खुशी ढूंढ लाने की डिग्री
किताबों में रखि दौलत की डिग्री
यारों में बढती शोहरत की डिग्री
खुशियों से लेती मोहलत ये डिग्री

ये डिग्री अगर मिल जाए तो क्या है
ये डिग्री अगर मिल जाए तो क्या है

---रवि झा
एम बी ये की डिग्री पर

3 comments:

Phoenix said...

sahi hai yaar... saare sapno ko pane ki raah hai yeh mba ki degree....

Tanuj Solanki said...

yippeee... i have it!

RASHMI said...

very wel said nice lines
im stil strugling 4 mi degree.....